मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला), एएनएम की भर्ती प्रक्रिया में अभिलेखों का सत्यापन 05 नवम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे से किया जायेगा।
जानकारी अनुसार अनारक्षित संवर्ग की वरियता सूची के सरल क्रमांक 01 से 21 तक एवं अनुसूचित जनजाति संवर्ग के सरल क्रमांक 01 से 24 तक के सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के सभाकक्ष मे नियत समय पर उपस्थित होने को कहा गया हैं।