सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन जिले में कुल 2260 परिवारों के 5831 सदस्य पंजीकृत है माह मई और जून में प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम चावल 1 किलो ग्राम चना वितरण किया जाना बताया गया। लेकिन जुलाई अगस्त माह में भी राज्य सरकार के द्वारा उनके राशन का मांग किया गया। श्री सोनी ने कहा कि मैंने जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिखा है एवं उनसे जानकारी मांगी है कि जिन्हें चना चावल का वितरण किया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने राशन दुकानों तक चना एवं चावल के नहीं पहुंचने की आशंका व्यक्त की है वहीं उन्होंने कहा कि इसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता की भी बात सामने आ सकती है।
इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी से संपर्क स्थापित करने का कई बार प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।