सरगुजा में प्रवासी मजदूरों तक चना-चावल नहीं पहुँचने की आशंका... सांसद प्रतिनिधि ने मांगी वितरण सूची...

सरगुजा में प्रवासी मजदूरों तक चना-चावल नहीं पहुँचने की आशंका... सांसद प्रतिनिधि ने मांगी वितरण सूची...

@बलरामपुर(वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।रामानुजगंज सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनी ने कोरेना महामारी के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा मिले चना एवं चावल के राशन दुकानों से प्रवासी मजदूरों तक नहीं बटने की आशंका एवं बड़े अनियमितता चिंता व्यक्त करते हुए जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिख प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिले में निशुल्क चावल चना तुवर दाल वितरण की जानकारी मांगी है।

सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन जिले में कुल 2260 परिवारों के 5831 सदस्य पंजीकृत है माह मई और जून में प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम चावल 1 किलो ग्राम चना वितरण किया जाना बताया गया। लेकिन जुलाई अगस्त माह में भी राज्य सरकार के द्वारा उनके राशन का मांग किया गया। श्री सोनी ने कहा कि मैंने जिला खाद्य अधिकारी को पत्र लिखा है एवं उनसे जानकारी मांगी है कि जिन्हें चना चावल का वितरण किया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने राशन दुकानों तक चना एवं चावल के नहीं पहुंचने की आशंका व्यक्त की है वहीं उन्होंने कहा कि इसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता की भी बात सामने आ सकती है।

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी से संपर्क स्थापित करने का कई बार प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।


Tags
To Top