
ग्राम अरगोती में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। ग्राम अरगोती में फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम माजा और अरगोती के बीच हुआ। इसमें ग्राम माजा की टीम ने 0-1 से गोल करके यह प्रतियोगिता अपने नाम की।
विजेता टीम माजा को 22 हजार रुपए और शील्ड और उप विजेता टीम अरगोती को 12 हजार रुपए और शील्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित सिंह देव ने प्रदान किया। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के साथ चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा, मुन्ना पांडेय, पार्षद असफाक खान, मकसूद हुसैन, आशीष पैकरा, अरगोती सरपंच गीता मिंज, उप सरपंच समुद्री यादव, आधार यादव, रामलखन, नेवल कुजूर, मन बाहुल, रामलाल एक्का, राकेश यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। ऐसे ही खेलते रहें और अपने जिले, ब्लॉक प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा ने भी संबोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dBdihI
https://ift.tt/3nZX075