
गरबा न खेल पाने की वजह से निराश हैं ताे आपके लिए अच्छी खबर है। आप चाहें ताे लाेगाें से मिले बिना घर बैठे सैकड़ाें लाेगाें के साथ गरबा खेल सकते हैं। वर्क फ्राॅम हाेम की तर्ज पर पहली बार शहर की संस्थाएं इस साल गरबा फ्राॅम हाेम यानी ऑनलाइन गरबा उत्सव आयाेजित कर रही हैं। ज्यादातर में एंट्री फ्री है। काेराेना संक्रमण के खतरे की वजह से इस साल शहर में गरबा आयोजन नहीं हाे रहे। यही वजह है कि संस्थाएं ऑनलाइन प्राेग्राम करवा रही हैं।
तीन दिनी गरबा कॉन्टेस्ट 22 से
उद्गम संस्था ने 22 से 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन गरबा डांडिया प्रतियोगिता रखी है। अनिता खंडेलवाल ने बताया, सभी गरबा प्रेमी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इन तीन दिन में प्रतिभागियों को गरबा और डांडिया खेलते हुए फोटो और वीडियो 98278 95533 पर वाॅट्सएप करना होगा। विनर्स काे प्राइज और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।
वेब लिंक से जुड़कर आप घर बैठे खेल सकेंगे डांडिया
लाइव राॅकर्स संस्था की ओर से 24 अक्टूबर शनिवार काे रात 8 बजे से रास गरबा का आयाेजन किया जाएगा। हर उम्र के व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकते हैं। संस्था के अमित चिमनानी और रिचा ठाकुर ने बताया कि सभी प्रतिभागियाें काे वेब लिंक शेयर की जाएगी, जिससे जुड़कर वे घर बैठे गरबा खेल सकेंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट साेशल मीडिया पर भी किया जाएगा। बेस्ट परफाॅर्मर्स काे डिफरेंट कैटेगिरी में प्राइज से सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए 9329408217 पर संपर्क कर सकते हैं। एंट्री फ्री है। राजेंद्र पारख ने बताया कि संस्था पिछले कई सालाें से रास गरबा करती आ रही है। पिछले साल शगुन फार्म्स में हुए पांच दिवसीय गरबा उत्सव में 5 हजार से ज्यादा लाेग प्रतिदिन शामिल हुए थे।
डांडिया फीवर 23 से जीत सकते हैं कई प्राइज
लायंस क्लब रायपुर फ्रेंड्स की ओर से 23 से 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन डांडिया फीवर इवेंट रखा जा रहा है। सभी प्रतिभागियाें काे एक वेब लिंक दी जाएगी, जिससे जुड़कर वे घर बैठे गरबा खेल सकेंगे। इस आयाेजन में शामिल हाेने वाले अन्य प्रतिभागियाें की प्रस्तुति देख भी सकेंगे यानी बिना मिले ही सैकड़ाें लाेगाें के साथ गरबा खेलने का लुत्फ उठा सकेंगे। इसमें शामिल हाेने के लिए 6261973203 पर संपर्क कर सकते हैं।
जाेड़ीदार के साथ खेल सकते हैं गरबा
वैदेही ग्रुप का ऑनलाइन गरबा काॅन्टेस्ट शुरू हाे चुका है। ये 25 अक्टूबर तक रहेगा। संस्था की पायल नागरानी ने बताया, प्रतिभागियों को जोड़ी में यानी भाई-भाई की जोड़ी, बहन-बहन की जोड़ी, सास बहू की जोड़ी, पति-पत्नी की जोड़ी में गरबा करना होगा। गरबा करते हुए 3 से 5 मिनट का वीडियाे बनाकर 999 33 51 588 पर वाॅट्सएप करना होगा। विनर्स काे बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट स्टेटस और बेस्ट मेकअप जैसे टाइटल से नवाजा जाएगा।
नवरात्रि थीम पर होंगी कई प्रतियाेगिताएं
डब्ल्यूआरएस कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति ने बंगाली समाज के लिए कई प्रतियोगिता रखी हैं। संस्था की वंदना मुखर्जी ने बताया, 22 अक्टूबर से प्रतियोगिताएं शुरू हाेंगी। संगीत, डेकोरेशन, आरती थाली सजाओ और कविता पाठ जैसी कई प्रतियाेगिताएं हाेंगी। इसमें हिस्सा लेने प्रतिभागियों को 2 से 5 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना हाेगा। विनर्स काे दशहरे पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट से नवाजेंगे। अधिक जानकारी के लिए 808 59 72 302 पर संपर्क कर सकते हैं।
नवरात्रि सेलिब्रेशन और प्रतियाेगिताएं
जय हिंद मंच और छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत लेडीज विंग की ओर से नवरात्रि सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत माता की चुनरी, माता की चौकी, फलाहार थाल सजाओ प्रतियोगिता होगी। माता की चुनरी प्रतियोगिता में 1 से 10 साल की बच्ची को अपनी मां के साथ एक ही तरह की चुनरी ओढ़ कर फोटो या वीडियो 24 अक्टूबर तक 90095 61 999 पर वाॅट्सएप करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bhFfJ
https://ift.tt/3564U6a