जनपद उपाध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का भूमि पूजन, साथ ही नविन सामुदायिक भवन का किया गया उद्घाटन...

जनपद उपाध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का भूमि पूजन, साथ ही नविन सामुदायिक भवन का किया गया उद्घाटन...

@सत्यम साहू//लखनपुर।। 
लखनपुर- जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम रज पुरी कला मे गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने बा कायदे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  दो लाख रुपए लागत से बनने वाली सीसी सड़क का आधारशिला  रखते हुए  भूमि पूजन किय वहीं पंचायत भवन के समीप बनाए गए नवीन सामुदायिक भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र राय,आईटी सेल मकसूद हुसैन कांग्रेसी रमजान खान ग्राम सरपंच विनोद कुमार सिंह पुलकित नाथ प्रजापति संजय प्रजापति मनोज शुक्ला ताराचंद राजवाड़े सुनी दास सहित काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
To Top