कल शाम श्रीराम सेना द्वारा हाथरस में हुई घटना में मनीषा वाल्मीकि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं योगी आदित्यनाथ जी से दोषियों पर सख्त से सख्त सजा की माँग की गई। श्रीराम सेना के जिला अध्य्क्ष रजत पाण्डेय ने बताया कि जिस तरह से आय दिन हमारी बहनों के साथ इस तरह की घटनाये हो रही है ये बहुत दुख की बात है बीते दिवस वाड़फनगर के ग्राम लोधी में भी एक मामला प्रकाश में आया है तो इनसब को लेकर हमे कड़ा क़ानून बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्रीराम सेना जरही के अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता जी ने बताया कि हमे समाज में अपनी बहनों को एक सुरक्षित माहौल देना है जिसमे हमारी बहने बेफिक्र होकर अपनी आजादी से कही भी जा सके। इसपर सभी ने एकजुट होकर इस माँग का समर्थन किया।इस अवसर परबंटी गोस्वामी उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता सह सचिव अनुराग जैसवाल प्रिंस सिंह प्रियांशु गुप्ता प्रियदर्शी शर्मा आदर्श गौतम कोषाध्यक्ष महेश मंडल नगर मंत्री आशुतोष यादव उपाध्यक्ष।
श्रीराम सेना (अंबिकापुर) द्वारा हाथरस पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि... दोषियों पर सख़्त कार्यवाही करने की अपील...
October 03, 2020
Share to other apps