मनेंद्रगढ़ के सुरभि पार्क में बना ओपन जिम रख-रखाव के आभाव में हो रहा खस्ताहाल... लोगों में जानकारी का आभाव...

मनेंद्रगढ़ के सुरभि पार्क में बना ओपन जिम रख-रखाव के आभाव में हो रहा खस्ताहाल... लोगों में जानकारी का आभाव...

@मनेन्द्रगढ़ (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।। 
नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा संचालित सुरभि पार्क में बना ओपन जिम आम लोगों के बीच में जानकारी अभाव के कारण शहर वासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं रख रखाव के अभाव या क्वालिटी में कमी के कारण जिम में लगे उपकरण का टूटना शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक व मानसिक तंदुरूस्ती के लिए कसरत की ओर लोगों का झुकाव तेज़ी से बढ़ा है। महंगे जिम सेंटर या घर में उपकरणों की मदद से व्यायाम करना सभी के लिए आसान नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रख कर शहरों के गार्डन में ओपन जिम की शुरुआत की गयी थी। मनेंद्रगढ़ नगर पालिका द्वारा भी शहर की जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर वार्ड नंबर बीस में संचालित सुरभि पार्क में ओपन जिम की शुरुआत की गयी थी, परन्तु शहर की जनता जानकारी ना होने से इस सुविधा से वंचित हो रही है।

To Top