@धीरज सिंह // सूरजपुर।।
जहां सभी पत्रकार संघ के पत्रकार शाशन के दमनकारी रवैये के विरोध में हड़ताल पर है वही इनके समर्थन में सूरजपुर जिले के यू - ट्यूब ब्लॉगर दितेश रॉय का भी समर्थन मिला वे हर माध्यम से पत्रकार संघ की आवाज को और बुलंद करने के लिए प्रयासरत है और साथ ही इनके साथ घंटो धरना स्थल में उपस्थित रहे,, सभी वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा भी किये और उनकी समस्या को अपने यू - ट्यूब चैनल Ditesh Roy पे साझा भी किया.!
पत्रकार संघ पिछले हफ्ते की एक घटना पर झूठे fir को लेकर गांधी चौक पे धरने पे है और पत्रकार मनीष सोनी पर हुवे fir वापस लेने की मांग के साथ गलत अपराध दर्ज करने वालो के खिलाफ एफ आई आर करने की मांग पर अड़े हुवे है।