@संजीव कुमार//बैकुंठपुर।।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा ब्राह्माण समाज के खिलाफ दिए गए बयान से समाज में गहरा रोष जताते हुए गौ रक्षा वाहिनि के द्वारा एस.पी. कोरिया से शिकायत दर्ज कराइ गइ है। अपने लिखित शिकायत गौ रक्षा वाहिनि के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे ने कहा कि नंद कुमार बघेल के द्वारा लगातार ब्राह्मण समाज और भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक बोल बोले जाते रहे हैं। इनको यह नही भूलना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लाने में ब्राह्मण समाज का अहम योगदान रहा है, सत्ता में आते ही तेवर बदले हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे परिवार पर माफी मांगने का दबाव डालने के साथ उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए! साथ ही कैबिनेट में ब्राह्मणों को स्थान देकर अपनी गलती माननी चाहिए, अनुराग ने कहा कि इनके द्वारा लगातार गलत बयान बाजी मिडिया में आती रही है, गौरतलब हो कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने बयान दिया था कि प्रदेश सरकार के केबिनेट में ब्राह्मणों को पद दिए जाने का विरोध करते हैं क्योंकि ब्राह्माण अपना हक पहले ही ले चुके हैं।
वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के द्वारा लगातार भगवान श्री राम के लिए और ब्राह्मण समाज के लिए अभद्र टिप्पणी की जा रही है इससे पहले भी कई दफा उनके द्वारा हिंदू देवी - देवताओं और ब्राह्मण समाज को नीचा दिखाने के लिए बयानबाजी की जाती रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता होने के कारण शासन प्रशासन इनके खिलाफ कोई भी कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है इसी के चलते इनका हौसला बढ़ता जा रहा है इसी बयान बाजी के विरोध में गौ रक्षा वाहिनी एवं हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महोदय एवं बैकुन्ठपुर कोरिया जिले के पुलिस अध्यक्ष को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।