@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया गया आह्वान जिसमे कोरोना संक्रमण के दवा आते तक एतिहात बरतने की सलाह दी गई है जिसमें सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने समस्त व्यापारीयों को कहा है कि कैट के "मास्क नहीं समान नहीं " अभियान को सभी लोग शख्ति से पालन करें। कलेक्टर महोदय ने कैट सरगुजा को भी कहा है कि व्यापारीयों में मास्क नहीं तो सामान नहीं एवं दो गज की दुरी का पालन करने के लिए आह्वान करें तथा जो व्यापारी इस नियम का पालन नहीं करता है उस व्यवसायी प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कैट सरगुजा ने जिला प्रशासन को आस्वस्थ किया है कि कैट पुरे जिले के व्यवसायियों से निवेदन कर नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध करेगा तथा अम्बिकापुर शहर में जनजागरूकता अभियान चल रहा है उसका विस्तार पुरे जिले में करेगा।
सरगुजा कैट व्यापारीयों के जान माल की रक्षा के लिए कटिबध्य है और सभी व्यापारियों को स्वस्थ रहने तथा जान की एवं परिवार के हिफाज़त के लिए सभी व्यापारियों को सजग किया जायेगा जिसमे सभी को मास्क पहनने एवं दो गज की दुरी बनाने के लिए निवेदन किया जाएगा।