@संतोष सूर्यवंशी//धरसीवा।।
जन हित एवं छात्र हित में सदैव तत्पर रहने वाले एनएसयूआई धरसीवा विधानसभा सचिव देवेन्द्र खेलवार ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपने 21 वे जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसीवा के मरीजों को फल वितरण किया एवं धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया की एक महिला को रक्त दान किया।