कोरिया कलेक्टर ने दिलाई कलेक्टोरेट के कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ...

कोरिया कलेक्टर ने दिलाई कलेक्टोरेट के कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने की शपथ...

@बैकुंठपुर//सीएनबी लाईव।।
कोरिया कलेक्टर एस. एन. राठौर द्वारा जिला कलेक्टोरेट में बीते रोज सुबह 11 बजे अधिकारी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसमें अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना तो रिश्वत लेने और ना ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने और जनहित में कार्य करने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने संबंधी प्रतिज्ञा ली गई। इस मौके पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री राठौर के निर्देशन में भारत सरकार, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में ’सतर्क भारत समृद्ध भारत’ के तहत आज से दो नवंबर तक सतर्कता जागरूता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आज प्रथम दिवस को कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यालय के कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली गई।


To Top