गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पहली बार पुलिस ने दशहरा पर किया शस्त्र पूजन... नया जिला बनने के बाद पहली बार मिला...

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पहली बार पुलिस ने दशहरा पर किया शस्त्र पूजन... नया जिला बनने के बाद पहली बार मिला...

Avinash

@गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

नए जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में विजयादशमी का पहला पर्व पुलिस लाइन में मनाया गया। जहां एसपी सूरज सिंह परिहार ने अस्त्र-शस्त्र, वाहन और उपकरण की पूजा की।
बता दें कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी पर अस्त्र शस्त्र की पूजा की परम्परा सनातन काल से चली आ रही है। भारतीय पुलिस आज भी इस संस्कृति को निभाते चली आ रही है। इसके चलते दशहरा के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा हर साल करती है। छत्तीसगढ़ पुलिस का ध्येय वाक्य वैसे भी “परित्राणाय साधूनाम” है। इस अवसर पर एसपी ने भगवान से प्रार्थना की कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। लोगों में अमन चैन कायम रहे, उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हों। इस दौरान हर्ष फायरिंग भी की गई। इस मौके पर एएसपी, एसडीएम, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, पेण्ड्रा, गौरेला टीआई और रक्षित केंद्र का स्टाफ उपस्थित था। इसी प्रकार थाना पेण्ड्रा, गौरेला और मरवाही में भी अस्त्र शस्त्र की पूजा की कर क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर कायम रहे। ऐसी कामना की गई।



To Top