सरगुजा के रामानुजगंज जिला जेल में कोरोना तेजी से पसार रहा अपने पैर... अब जेल में ही सारे संक्रमितों का हो रहा इलाज...

सरगुजा के रामानुजगंज जिला जेल में कोरोना तेजी से पसार रहा अपने पैर... अब जेल में ही सारे संक्रमितों का हो रहा इलाज...

Avinash

 


@बलरामपुर//सीएनबी लाईव।। 

जिले के रामानुजगंज जिला जेल में कोरोना से संक्रमित 25 कैदियों के मिलने के बाद स्थानीय जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया था और डाक्टरो की टीम समेत कलेक्टर श्याम धावड़े जिला जेल का जायजा लेने जेल पहुंचे थे। जिसके बाद जेल में अन्य कैदियों का कोविड परीक्षण किया गया था, जिसमे 2 जेल स्टाफ समेत 198 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है!


दरअसल जिला जेल में 468 बन्दी है और कोविड के लक्षण के आधार पर 70 कैदियों का परीक्षण किया गया था, जिसमे से कल 25 कैदियों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटव आयी थी और जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया था, जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद कलेक्टर और 3 मेडिकल टीमें जेल पहुँची थी और अन्य नदियों के कोविड सैम्पल लिए गए थे, वही कोरोना से संक्रमित सभी कैदियों का जेल में ही उपचार किया जा रहा है!

To Top