चिरमिरी में आम जनता हो रही पानी के लिए परेशान... नगर पालीका अधिकारी अब तक नहीं निकल पाए हल...

चिरमिरी में आम जनता हो रही पानी के लिए परेशान... नगर पालीका अधिकारी अब तक नहीं निकल पाए हल...

@चिरमिरी(वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।। 
छोटी बाजार चिरिमिरी शम्भु चौक के आस पास रहने वाले लोग लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे है। 2018 से लगातार आयुक्त, कमिशनर नगर पालीका निगम चिरिमिरी को शिकायत करने के बाद भी समस्या जस के तस बनी हुई है।14/8/18, 18/1/19, 13/6/19, 23/10/19, 19/9/20, और 7/10/20 को लगातार पानी की समस्या को ले कर नगरपालिका निगम को शिकायत किया गया है। पानी आता है तो गंदा आता है  और जब साफ पानी सप्पलाई होता है तब पानी आना ही बंद हो जाता है। जबकि छोटी बाजार पानी टंकी से एक घण्टा लगातार पानी सप्पलाई होता है। दरसल पानी की सप्पलाई होते ही बीच मे कई छोटे बड़े पंप लगा कर पानी खींच लिया जाता है। पंप लगा कर पानी खींच ने वाले लोग ही नगर निगम के पानी का लाभ ले रहे है और बाकी लोग परेशानी रहते है।
To Top