कैट सरगुजा ने आडिट एवं रिटर्न फाइल के संदर्भ में मांग रखा...

कैट सरगुजा ने आडिट एवं रिटर्न फाइल के संदर्भ में मांग रखा...

@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।
आज कैट सरगुजा ने वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सितारमण को चिठ्ठी लिख कर रिटर्न फाइल तथा आडिट की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की। कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी ने पत्र में मांग किया है कि वर्तमान कोरोना विभीषिका में सीए,अधिवक्ता,कर सलाहकार, एकाऊंटेंट भी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं,व्यापारी वर्ग भी निरंतर परेशानियों से गुजर रहा है,अतः व्यापारियों को वर्तमान समय में बिना बाधा के व्यापार करने की सुगमता का ध्यान रखते हुए टैक्स आडिट की तिथी 31/03/2021 करना उचित होगा। जीएसटी में 30 सितंबर के बाद पुनः लेट फीस प्रारंभ हो गई है लेट फीस की अधिकतम सीमा 500 रू प्रतिमाह ही रखा जाऐ साथ ही  नील रिटर्न पर कोई लेट फीस ना हो। सभी कर अधिनियम में अंतिम तारीख को 31/03/2021 कर दिया जाए।किसी भी प्रकार की कोई नोटिस वसूली से संबंधित ना भेजा जाए।जीएसटी में धारा 16(4) को शिथिल किया जाए। फार्म 3 बी और जीएसटीआर वन में भूल सूधार हेतु व्यवस्था प्रारंभ की जाए। जितने रिवोकेशन आवेदन विभाग में लंबित हैं सभी का निराकरण कर करदाता को विलंब शुल्क और ब्याज से मुक्ति प्रदान किया जाए। उक्त मांग का पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री जी को आज प्रेषित किया गया है। कैट के जिला अध्यक्ष ने उक्त संदर्भ में राज्य तथा केंद्र के कैट अध्यक्षों से पहल करने की अपील की है।
To Top