समाज ने 200 बेड का कोविड सेंटर बनाया, इलाज मुफ्त

समाज ने 200 बेड का कोविड सेंटर बनाया, इलाज मुफ्त

Avinash

 


कोरोनाकाल में आपदा को अवसर में बदलने के कई उदाहरण आपने देखे और सुने होंगे, इस बीच कुछ ऐसे भी हैं जो मुसीबत में मदद के उदाहरण पेश कर रहे हैं। कोई फेस शील्ड, मास्क बांट रहा है तो कोई भोजन। कई समाजों ने तो अपने भवन को ही कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है। इन्हीं में से एक है अग्रवाल सभा। शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए सभा ने छोकरानाला स्थित अग्रसेन धाम को कोविड सेंटर बना दिया है। 200 बेड वाले इस सेंटर में मरीजों का रहना-खाना सब निशुल्क है। समाज राज्य के अन्य इलाकों में भी ऐसा ही कोविड सेंटर खोलने पर विचार कर रहा है। अग्रसेन धाम कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल समेत उनसे जुड़े कई और डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में 200 बेड हैं जिनमें से 40 ऑक्सीजन सुविधा वाले हैं। यहां ए सिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है। समाज के अध्यक्ष नवल अग्रवाल ने बताया कि सेंंटर में 6 से 7 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। 24 घंटे देखरेख के लिए नर्स व अन्य स्टाफ भी रखा गया है। यहां मरीजों का इलाज पूर्णत: निशुल्क होगा। ऑक्सीजन, भोजन और दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका पूरा खर्च समाज वहन करेगा। यह पहला कोविड सेंटर है जहां इलाज से लेकर मरीजों का रहना-खाना, सब फ्री होगा। किसी मरीज के ज्यादा गंभीर होने पर उसे तत्काल एम्स पहुंचाने की व्यवस्था भी यहां की गई है।



To Top