@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
सिनगर निगम में पार्षदों की संख्या सोमवार से 80 हो गई। इनमें 70 निर्वाचित हैं, जो जनता से चुनकर आए हैं। आज 10 मनोनीत पार्षदों (एल्डरमैन) को कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये पार्षद निगम की सभी गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। अपने क्षेत्र की समस्याओं को वे निगम की सभाओं में रख सकेंगे। उन्हें सामान्य सभा में मतदान के अतिरिक्त पार्षदों जैसे सभी अधिकार होंगे।
निगम मुख्यालय के सामान्य सभा कक्ष में शाम 4 बजे राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, महापौर एजाज ढेबर तथा उपस्थित अतिथियों की मौजूदगी में कलेक्टर ने सभी को शपथ दिलाई। एल्डरमैन सुरेन्द्र पप्पू बाघे, लक्ष्मीनाथ वर्मा मोवा, रवि राव खमतराई, देवेन्द्र यादव रायपुरा, सुनील भुवाल फाफाडीह, सुनील छतवानी तेलीबांधा, अफरोज अंजुम बैजनाथपारा, देव दीवान कुर्रे, छत्रपाल सिंह ठाकुर शताब्दी नगर व इंद्रजीत गहलोत ने शपथ ली। पद की शपथ लेने के बाद सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो का आभार जताया।
रवि राव खमतराई इलाके में कई कांग्रेस नेताओं के साथ पैदल निकले। अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने इलाकों में पहुंचकर लोगों को नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया।