क्या आपको जानते हैं कौन हैं केबीसी में 50 लाख जितने वाली ये छत्तीसगढ़ी महिला... 2 लाख महिलाओं की बदली चुकीं है ज़िन्दगी...
October 25, 2020
छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले की फुलबासन यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के सीजन 12 में कर्मवीर एपिसोड में 50 लाख जितने वाली पहली प्रतियोगी बन गई हैं, राजनांदगाव जिले की फुलबासन यादव पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं, इन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से मिला कर माँ बम्लेश्वरी जन हितकारी समिति बनाई हैं जिसके माध्यम से इन्होंने अब तक 160 गाँव की 2 लाख महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा किया है। इनकी महिला टीम क्षेत्र में घरेलु हिंसा और शराब के विरोध में भी कार्य कर रहीं हैं।
Tags
Share to other apps