सरगुजा में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग 04 बार सप्लाई का आदेश... सिर्फ एक बार मिल रहा पानी...

सरगुजा में पानी की समस्या से जूझ रहे लोग 04 बार सप्लाई का आदेश... सिर्फ एक बार मिल रहा पानी...

Avinash

@सरगुजा (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

एक सप्ताह से गांव में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं कई मोहल्लों में कई महीनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया दिन में एक बार ही टैंकर घुमाया जाता है, जबकि वर्क आर्डर में 4 बार सप्लाई करने का निर्देश है।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल प्रभावित ग्राम गेतरा में जल स्तर नीचे होने के कारण ग्रामीणों की शिकायत के बाद खान प्रबंधन ने पंचायत के हर मोहल्ले में टैंकर से पानी सप्लाई करने का आदेश दिया। लेकिन, ठेकेदार एक टैंकर लगाकर गांव के तीन मोहल्लों में ही पानी की सप्लाई दिन में एक बार कर रहा है।

जबकि घनी आबादी होने के कारण लोगों के लिए इतना पानी पर्याप्त नहीं होता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से पानी की सप्लाई ही बंद कर दी गई।

गांव के विजय सिंह, छोटू सिंह, मानिकचंद्र, मनोज जायसवाल, पंचम, रविशंकर, मोहर साय के साथ अन्य लोगों ने कहा गांव के 100 से अधिक घरों में पानी को लेकर समस्या बन गई है।
ठेकेदार को प्रभावित गांव के सभी मोहल्लों में पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।

लेकिन गांव के सिर्फ तीन मोहल्लों ऊपर पारा, तालाब पारा और कदम पारा में ही पानी की सप्लाई हो रही है। जबकि हरिजन पारा में जहां महीनों से पानी नहीं भेजा गया है। उस मोहल्ले के लोगों को पानी लेने के लिए काफी दूर जानी पड़ता है।

मोहल्ले के पंच नंदकेश्वर सिंह, महिला नवली सिंह, शर्मिला श्याम व बुधियारो ने बताया कि पानी के लिए कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारे मोहल्ले में टैंकर नहीं पहुंचता है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है।



To Top