कोरोना केस इस माह रोज 3 हजार से कम, रायपुर में 264, प्रदेश में 2819 नए मरीज

कोरोना केस इस माह रोज 3 हजार से कम, रायपुर में 264, प्रदेश में 2819 नए मरीज

Avinash

छत्तीसगढ़ में 1 से 15 अक्टूबर तक के 15 दिन कोरोना संक्रमण में मामूली कमी की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश में रोजाना 3 हजार से कम केस मिले हैं, जबकि सितंबर के आखिरी 15 दिन में यही संख्या 4000 से ऊपर पहुंच गई थी। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2819 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें 264 रायपुर के हैं। 46 मरीजों की मौत भी हुई है, जिनमें 3 रायपुर के हैं। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1386 हो गई है। रायपुर में 508 जानें गई हैं। प्रदेश में पॉजिटिव केस बढ़कर 153515 हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 29572 है।
रायपुर में मरीजों की संख्या 38519 व एक्टिव केस 9226 है। प्रदेश में 123943 व रायपुर में 29293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 15 दिन में प्रदेश में 2800 से 2900 के बीच 5 बार मरीज मिले हैं। 6, 7, 8, 12 व 14 अक्टूबर को इतने मरीज मिले थे। जबकि 2600 से 2700 के बीच मरीज 2, 3, 5, 10 और 13 अक्टूबर को मिले। 2100 से 2200 के बीच मरीज 29 सितंबर, 11 अक्टूबर को मिले थे। इस दौरान 22,000 से 32000 सैंपल की जांच रोजाना की गई है। सैम्पल की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन मरीज रोजाना 2000 से 3000 के बीच में मिल रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि कोरोना का संक्रमण पहले की तुलना में कम हुआ है। रायपुर में केस तो कम ही हुआ है, लेकिन दूसरे जिलों में मामूली वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि रायपुर में कम से कम 15 दिनों तक मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी। इसका मतलब यह नहीं है कि लोग लापरवाही बरतें। नहीं तो पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धमतरी के कुरुद में मिले कोरोना संक्रमित मरीज को गंभीर होने पर इलाज के लिए केयर सेंटर में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nSSpU5
https://ift.tt/2SVp4Kq
To Top