गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी की एडमिशन प्रक्रिया 27 से शुरू होगी...

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी की एडमिशन प्रक्रिया 27 से शुरू होगी...

Avinash

@बिलासपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्नातक के छात्रों की एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक के सभी विभागों में रिक्त सीटों पर छात्र 22 से 26 अक्टूबर तक एक-दूसरे विभाग में सीट खाली होने पर स्थानांतरण करा सकते हैं। स्थानंतरण के लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा यूनिवर्सिटी दी है। इसके बाद 27 से 29 अक्टूबर तक फीस पटाने की प्रक्रिया चलेगी। छात्र ऑनलाइन शुल्क पटाकर उसकी पावती विभाग को मेल करेंगें। एक नवंबर से कक्षाएं प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
वहीं यूनिवर्सिटी स्नातकोत्तर और बीएड स्पेशल, बीपीएड, बीलिब, पीजीडीसीएल, सीसीसीएल में प्रक्रिया शुरू कर रही है। जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उन्हें विभागों द्वारा 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मेल सहित अन्य माध्यम से पत्र जारी कर सूचना दी जाएगी। इसके बाद छात्रों को 4 से 11 नवंबर तक उनकी योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, श्रेणी से संबंधित सभी प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों का ऑनलाइन भेजना है। प्रवेश समिति सत्यापन करेगी। यूनिवर्सिटी पीजी के छात्रों का 17 से 19 नवंबर पहली मेरिट सूची करेगी। मेरिट की जानकारी विभाग के नोटिस बोर्ड, यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और छात्रों के मेल में भी भेजा जाएगा। पहली मेरिट लिस्ट के छात्रों को 20 से 23 नवंबर तक शुल्क पटाना है। इसके बाद यूनिवर्सिटी 24 नवंबर को द्वितीय मेरिट लिस्ट की घोषणा करेगी। द्वितीय सूची के छात्रों को 25 से 27 नंवबर तक शुल्क पटाना है। तीसरी मेरिट लिस्ट 28 नवंबर को जारी होगी। तीसरी सूची के छात्रों को 1 से 2 दिसंबर तक शुल्क पटाना है। पीजी के छात्रों की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी।



To Top