आइये जानते है क्या है सतर्कता सप्ताह:
"27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 के मध्य सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस वर्ष इस सप्ताह की थीम है- सतर्क भारत, समृद्ध भारत."
- 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 के मध्य देशभर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (Vigilance Awareness Week) मनाया जाएगा।
- वर्ष 2020 में इस दिवस की थीम (Theme) है-‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’।
- उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) वाले सप्ताह के दौरान मनाया जाता है।
- यह सप्ताह नागरिकों की भागीदारी के माध्यम से ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।