सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदला मुख्य मार्ग में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे। जिसमें दंपत्ति घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए लखनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया रायपुर जाने के दौरान बीच रास्ते में ही 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम टपरकेला निवासी गोविंद सिंह अपनी पत्नी बबीता सिंह के साथ ग्राम कोटिया थाना दरिमा गया हुआ था 30 सितंबर को कोटिया से ग्राम टपरकेला लौटने के दौरान ग्राम अमदला के पास बाइक सवार दंपति अनियंत्रित होकर गिर गए जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा किया उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया जिसके बाद लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पी एम करा शव को परिजनों को सौंपा गया।
लखनपुर में सड़क दुर्घटना से 26 वर्षीय महिला की हुई मौत... बाईक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा...
October 02, 2020
Tags
Share to other apps