प्रयागराज के लिए फ्लाइट 25 से फिर शुरू, लखनऊ उड़ान का टाइम बदलेगा

प्रयागराज के लिए फ्लाइट 25 से फिर शुरू, लखनऊ उड़ान का टाइम बदलेगा

Avinash

मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के पहले से प्रयागराज (इलाहाबाद) की बंद उड़ान 25 अक्टूबर से फिर से शुरू हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट 6ई7932 रायपुर से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 10.50 को प्रयागराज पहुंच जाएगी। वहां से सुबह 11.30 को रवाना होकर दोपहर 1.20 को रायपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट हफ्ते में सात दिन चलेगी। इसके साथ ही हफ्ते में चार दिन चलने वाली लखनऊ फ्लाइट का समय भी 25 अक्टूबर से बदल जाएगा। लखनऊ-रायपुर फ्लाइट अब लखनऊ से सुबह 6.30 बजे उड़कर 7.55 को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से 8.30 बजे रवाना होकर 9.55 को लखनऊ पहुंच जाएगी। यह फ्लाइट हफ्ते में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

इसके अलावा बेंगलुरू की सीधी उड़ान का समय केवल एक दिन यानी मंगलवार को बदला रहेगा। बाकी दिनों में पूर्व समय के अनुसार ही उड़ान भरेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SZiaUA
https://ift.tt/3dvD1bn
To Top