छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट 25 से हुए 14 हजार... प्रदेश में 1649 नए केस और 43 मौतें...

छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट 25 से हुए 14 हजार... प्रदेश में 1649 नए केस और 43 मौतें...

Avinash

@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।। 

प्रदेश में सोमवार काे कोरोना के 1649 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 99 रायपुर के हैं। जांजगीर-चांपा में 162, राजनांदगांव में 121, कोरबा में 106 और दुर्ग में 11 नए संक्रमित मिले हैं। इस बीच 43 मरीजों की जान गई है, जिसमें चार रायपुर से है। हालांकि बीते सात दिन में कोरोना सैंपल और टेस्टिंग में बड़ी गिरावट आई है। हफ्तेभर पहले तक रोजाना 25 हजार सैंपल लिए जा रहे थे, जिनकी संख्या घटकर करीब 14 हजार हो गई है। इस बीच, प्रदेश में मौत का आंकड़ा तेजी से 2 हजार की तरफ बढ़ रहा है। आने वाले एक दो दिन में मौत के आंकड़ा दो हजार तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब एक्टिव केस गिरकर साढ़े 13 प्रतिशत पर आ गए हैं। राजधानी रायपुर का सबसे पहला कोविड केयर सेंटर इंडोर स्टेडियम बंद हो चुका है। यहां बीते सात दिन से कोई मरीज भर्ती नहीं है। हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर इसे बंद करने का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

हाइरिस्क पर फोकस
हेल्थ विभाग के मीडिया इंचार्ज डॉक्टर सुभाष पांडे के मुताबिक एक बार फिर ऐसे लोगों की शत-प्रतिशत जांच पर फोकस किया गया है, जो हाई रिस्क वाले हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोरोना से होने वाली मौतों को रोका जा सके। पूरे प्रदेश में राजधानी में एक्टिव केस 19 प्रतिशत हैैं, जबकि प्रदेश में यह औसत 13.5 प्रतिशत है। इस तरह, रायपुर में प्रदेश के औसत से 6 प्रतिशत ज्यादा एक्टिव केस हैं।



To Top