पंजाब से बलोदा बाजार जा रही प्रवासी श्रमिकों की भरी बस गिरी 20 फीट नीचे नाले में... सरगुजा के लखनपुर में हुवा हादसा...

पंजाब से बलोदा बाजार जा रही प्रवासी श्रमिकों की भरी बस गिरी 20 फीट नीचे नाले में... सरगुजा के लखनपुर में हुवा हादसा...

@सत्यम साहू // लखनपुर।।
पंजाब से बलोदा बाजार जा रही प्रवासी श्रमिकों की बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे गिरी लगभग 11 लोग घायल हुए दुर्घटना का मुख्य कारण अधूरा रोड निर्माण एवं रोड में बड़े-बड़े गड्ढे होना भी दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है यह मामला अंबिकापुर लखनपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कुंवरपुर के समीप का है पंजाब से बलोदा बाजार जहां रहे भरी बस अनियंत्रित होकर चूल्हट नाला में लगभग सोमवार की सुबह लगभग 4:00 से 5:00 बजे जा गिरी बताया जा रहा है कि बस में 32 श्रमिक थे जिसमें से 11 लोग घायल हो गए बस क्रमांक सीजी06 एच 0768 बस संचालक दिलीप के द्वारा बताया गया कि पंजाब से बलोदा बाजार 32 प्रवासी श्रमिकों को लाया जा रहा था जिसमें से 11 श्रमिक घायल हो चुके हैं यह बताया जा रहा है कि यह प्रवासी श्रमिक पंजाब के जीरकापुर से है और और बिलासपुर अंबिकापुर राज्य मार्ग कुंवरपुर मोड़ के समीप किसी पार्ट्स की टूटने की आवाज आई और बस का स्टेरिंग जाम हो गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और बस लगभग 20 फीट नीचे नाला में जा गिरी जानकारी के मुताबिक 11 श्रमिक घायल हो चुके हैं जिसमें से ननकी राम 48 वर्ष, शंकर 25 वर्ष, दीपक 21 वर्ष, पूरनमति 40 वर्ष प्रभा बघेल 20 वर्ष, अजय 56 वर्ष, शांति उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस की सुविधा से लखनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 
To Top