संक्रमण कम तो हफ्तेभर में ही 16 सौ लोग फंसे बिना मास्क

संक्रमण कम तो हफ्तेभर में ही 16 सौ लोग फंसे बिना मास्क

Avinash

राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आते ही नियमों के पालन को लेकर लापरवाही फिर बढ़ने लगी है। पिछले सात दिन में शहर में पुलिस और नगर निगम ने 16 सौ से ज्यादा लोगों को बिना मास्क पकड़कर एक लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना वसूला है। शहर में संक्रमण ज्यादा था, तब अधिकांश लोग मास्क में ही नजर आते थे, लेकिन अब मामला उलट रहा है। पाबंदी के बावजूद इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों को कहीं भी थूकने के आरोप में पकड़ा गया है।
निगम के सभी 10 जोनों की टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर प्रमुख बाजारों में जांच की और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम के हेल्थ अफसर विजय पाण्डेय ने बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक 7 दिन में 1677 लोगों पर 107960 रुपए जुर्माना लगाया। अफसरों ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या मास्क पहनने वालों की ही है। यह संख्या अचानक बढ़ने की वजह से सरकारी एजेंसियों ने मास्क को लेकर हर चौराहे पर अपील करने का सिलसिला भी शुरू किया है।
पुलिस और नगर निगम की गश्ती गाड़ियां अब छोटे लाउडस्पीकर से बाजारों में मास्क पहनने की अपील करती हुई घूमने लगी हैं। डाक्टरों का कहना है कि ठंड बढ़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। ऐसे में केवल मास्क ही बचाव का सबसे सुरक्षित साधन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e9KwVP
https://ift.tt/37SmCwZ
To Top