
आयकर विभाग का नया स्वरूप अब आकार लेने लगा है। प्रदेश में भी वर्तमान अमले की नए सिस्टम के अनुसार पोस्टिंग होने लगी है। इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों को जरूरत के मुताबिक फेसलेस विंग में पदस्थ किया जा रहा है। नए सिस्टम में भाटापारा, धमतरी, कांकेर, जांजगीर, मनेद्रगढ़, कवर्धा आदि कार्यालयों को बंद कर फेसलेस कर दिया गया है। इनके साथ ही राजनांदगांव के 2 में से एक कार्यालय को फेसलेस विंग में शामिल कर दिया गया है। रायगढ़ के तीन में से 2, अंबिकापुर के दो में से एक,कोरबा के 4 में से 3, रायपुर -बिलासपुर के 3 पीसीआई में से 2 फेसलेस विंग की तरह काम करेंगे। आने वाले दिनों में कुछ और कार्यालय को बंद करने पर विचार चल रहा है।
यह भी माना जा रहा है कि यदि कुछ छोटे नगरों में संचालित दफ्तरों की नए सिस्टम में उपयोगिता नहीं रही तो उन्हें आसपास के बड़े कार्यालयों में मर्ज किया जा सकता है।
सीबीडीटी के अनुसार अब एमपी-सीजी में रीजनल ई-असेस्मेंट सेंटर में एक सीसीआईटीएक एओजीआर-टू और एक एसआरपीएस रहेंगे। इसी तरह एमपी-सीजी में ज्यूरिसडिक्शनल चीफ कमिश्नर आफ इनकम टैक्स में एक सीसीआईटीएक एओजीआर और एक एसआर पीएस रहेंगे। ज्यूरिसडिक्शनल प्रिंसिपल कमिश्नर- कमिश्नर आईटी 5 रहेंगे। एओजीआर- टू 5 रहेंगे। पांच-पांच एओ-जीआर और एसआर-पीएस रहेंगे। इसी तरह प्रिंसिपल कमिश्नर आफ इनकम टैक्स के अंतर्गत 6 प्रिसिंपल सीआईटी, 6 एओ-जाआर-टू, 6 एओजीआर थ्री व एसआर-पीएस भी 6 रहेंगे। इसी तरह एडिशनल या ज्वाइंट सीआईटी (एयू) में फेसलेस असेस्मेंट स्कीम में नए रूप में काम करने एमपी-सीजी में 16 इनकम टैक्स इंस्पेक्टरों को अब ज्यूरिसडिक्शनल हाइरेर्ची में भेजा गया है। एक अन्य विंग से दो इंस्पेक्टरों को एक टीए स्टेनो -टू और 4 एमएसटी को नई जगह भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31H7dM4
https://ift.tt/3mrvQnX