
@रायपुर•
राजधानी में लगातार हादसों की वजह से जानलेवा हो चुके सबसे बड़े टाटीबंध चौक पर दो साल की देरी से अब जाकर इंटरचेंज फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू हुआ है। मौजूदा चौक तोड़ दिया गया है और गार्डन में बड़े पिलर खड़े किए जा रहे हैं।
फ्लाईओवर का काम तीन प्रमुख सड़कों रिंगरोड-1 और 2 तथा भिलाई रोड की ओर चलेगा। सब तरफ के पुल बनने के बाद इसे ठीक वहीं जोड़ा जाएगा, जहां अभी मेन टाटीबंध चौराहा है। यह सतह से 30 फीट ऊंचा होगा। 98 करोड़ का यह पुल अहमदाबाद की कंपनी बना रही है।
अब भी चौराहे पर भटकने लगे हैं लोग
फ्लाईओवर का काम चालू होने के बाद यहां सुबह से रात तक जाम लग रहा है। सड़कें क्लीयर नहीं हैं, इसलिए गाड़ियां भटककर दूसरी सड़कों पर जा रही हैं। प्रदेश में केवल यही अकेला चौराहा है, जहां 24 घंटे ट्रैफिक पुलिस तैनात है। फिर भी परेशानी कम नहीं हो रही है। सुबह 10 से 11 और शाम को 5 से 7 बजे तक दिक्कत ज्यादा है और सालभर रहेगी।