छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी का आया सख्त फरमान... ट्रांसफर के बाद भी जिन्होंने नहीं ली पोस्टिंग वे होंगे सीधे सस्पेंड...

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी का आया सख्त फरमान... ट्रांसफर के बाद भी जिन्होंने नहीं ली पोस्टिंग वे होंगे सीधे सस्पेंड...

Avinash

.

@बिलासपुर

डीजीपी डीएम अवस्थी अफसर और कर्मचारियों के काम करने के तरीके पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्रांसफर हो जाने के बाद भी कुर्सी ना छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन का प्लान बनाया है। सभी एसपी और आईजी को निर्देश जारी कर डीजीपी ने कहा है कि ऐसे लोगों को सस्पेंड करें और चार्जशीट दें। डीजीपी ने एडीजी प्रशासन हिमांशु गुप्ता से ऐसे लोगों की लिस्ट मांगी है। वे सोमवार को इन मामलों का रिव्यू करेंगे। जहां एसपी या कमांडेंट के कारण कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया गया है, वहां संबंधित यूनिट के प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी अवस्थी ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि शासन और पुलिस मुख्यालय द्वारा जिन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए। सभी रेंज आईजी को भी निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं स्थानांतरण आदेशों को पालन कराना सुनिश्चित करें। यदि स्थानांतरण के बाद भी अधिकारी को रिलीव नहीं किया जाता है तो यूनिट के प्रमुख को जिम्मेदार माना जाएगा। डीजीपी ने कहा है कि तबादले के बाद भी रिलीव ना करना बहुत ही गंभीर अनुशासनहीनता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां संबंधित पुलिसकर्मियों ने ज्वाइनिंग नहीं दी है।


To Top