
@बिलासपुर•
अस्पताल में मरीजों के बीच भाजपाइयों ने बांटा फल
भीमनगर:
भाजपा कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरण कुशवाहा के नेतृत्व में वीरपुर अनुमंडल अस्पताल और भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी में रोगियों के बीच फल बांटे गए। भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ता 22 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। वीरपुर व भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएससी में दर्जनों रोगियों के बीच फल का वितरण किया गया। मौके पर बैजनाथ भगत, छातापुर विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर भगत, जिला उपाध्यक्ष ब्बन मेहता, मुन्ना आदि मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिराहा स्कूल में किया पौधरोपण :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत रविवार को भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हरिराहा मध्य विद्यालय में पाैधरोपण किया। इस कार्यक्रम के दौरान निर्मली ग्रामीण विस प्रभारी रंजीत मिश्र ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, मजदूर, किसानों और श्रमिकों के लिए राशन से लेकर आर्थिक मदद देने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश मंडल, पंचायत अध्यक्ष शिवचंद्र साह सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
