सरगुजा में पूर्व संसदीय सचिव के बयान की हो रही है कड़ी निंदा...

सरगुजा में पूर्व संसदीय सचिव के बयान की हो रही है कड़ी निंदा...



|ब्यूरो•सरगुजा|✍️धीरज सिंह|
जिला बलरामपुर रामानुजगंज में भाजपा संगठन की संतुलित टीम बनी है जिसमें सभी वर्ग तथा सभी क्षेत्रों को प्रयाप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके बावजूद सिद्धनाथ पैकरा ने मीडिया में बयान दिया है जिसमें नये कार्यकारिणी में जगह पाने वाले लोगों को गद्दार कहा तथा कुछ और भी अमर्यादित टिप्पणी किये हैं जिसके संदर्भ में पूर्व जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा है कि चुकी पैकरा जी बड़े अंतर से दो बार चुनाव हार गये हैं इसलिये उनका मानसिक संतुलन ठिक नहीं है इसलिए कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नये कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी कहा है कि सिद्धनाथ पैकरा जी को अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, इनकी टिप्पणी की शिकायत प्रदेश संगठन से किया जायेगा। आज नये कार्यकारिणी के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने बयान जारी कर खुशी का एजहार करते हुए जिला में उपाध्यक्ष बनाये गये भाजपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा है कि जिले में बहुत ही संतुलित टिम बनी है जिसमें सामरी विधानसभा से 6 पदाधिकारी बनाकर इस क्षेत्र को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है। भाजपा के बेहद शांत स्वभाव के राजपुर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता संजय सिंह ने कहा है कि मुझे जिले में मंत्री बनाकर भाजपा संगठन ने मेरा मान बढ़ाया है अब मै और उर्जा लगाकर पार्टी के लिए काम करूंगा। सुखनंदन किसान एवं कृष्णा गुप्ता ने भी खुशी जताते हुए पार्टी को धन्यवाद दिया है तथा कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का अवसर मिला है, भविष्य में होने वाले चुनाव में इस संगठन का प्रभाव दिखाई देगा!!!
To Top