|ब्यूरो •कटकोना|
बैकुंठपुर ब्लाक कटकोना कालरी में कोरोना काल में सुना घर देखकर आवारा किस्म के गुंडा असामाजिकतत्व घर में घुसकर चोरी करने में जुटे हुए हैं यही कटकोना कालरी क्षेत्र के अंतर्गत लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है कटकोना के टाइप टू क्वार्टर में रहने वाले अरुण पासवान के घर चोरों ने धावा बोला घर में कोई नहीं था पूरा परिवार लॉकडाउन में झारखंड में फंसा हुआ है मौके का फायदा चोरों ने उठाया चोरों ने घर में रखा फ्रिज सोनी का बड़ा टीवी होम थिएटर भारत कंपनी का गैस सिलेंडर चूल्हा तीन लकड़ी के दरवाजे काफी मात्रा में रखे बर्तन जिसकी कीमत लगभग 50000₹ बताई जा रही है घर में रखा राशन के साथ 50 किलो चावल एक बड़ा कुकर एक बड़ा गंज रजाई तकिया कपड़े तक चोर उठाकर ले गए जानकारी मिलने पर पुलिस घर का मुआयना करके पीड़ित परिवार को फोन में जानकारी दी और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है!!!