कोरिया में खाड़ा जलाशय मामले में दोषी कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ हुए निलंबित...

कोरिया में खाड़ा जलाशय मामले में दोषी कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ हुए निलंबित...

@संजीव कुशवाहा (कोरिया)•

सरगुजा संभाग के कोरिया जिलान्तर्गत खाड़ा जलाशय मामले में दोषी पाये जाने पर राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग कोरिया के कार्यपालन अभियंता विनोद शंकर साहू एवं एसडीओ एमएल सोनी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। साथ ही राज्य शासन ने घटना व दोषी अधिकारियों की जांच हेतु उच्चस्तरीय टीम गठित की गई हैं।



To Top