लंबे समय से बंद पड़े उप डाक घर का कार्य हुआ प्रारम्भ, कोरोना काल मे समय पर नही पहुँच पा रहे डाक...

लंबे समय से बंद पड़े उप डाक घर का कार्य हुआ प्रारम्भ, कोरोना काल मे समय पर नही पहुँच पा रहे डाक...


|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम साहू |
लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत लंबे समय से बंद पड़े उप डाक घर पर लागतार उठते सवालों के बीच अब इंटरनेट सहित कई सुविधाओं में सुधार कर लिया गया है जिसके बाद अब लोगो ने राहत की सांस ली है।गौरतलब है कि लंबे समय से उप डाक घर लखनपुर में इंटरनेट सहित अन्य सुविधाएं बन्द होने से शासकीय कार्यालयों सहित अन्य सुविधाओं पर खासा प्रभाव पड़ रहा था जिसके बाद उच्चधिकारियों से बात कार्यालय कर्मचारियो द्वारा की गई थी जहां अब कार्यालय में इंटरनेट सहित अन्य सुविधाओं में सुधार कर लिया गया है!

डाक घर मे लेट से पहुच रही डाक:

कोरोना महामारी के इस दौर में अब डाक सामानो में लेट लतीफी साफ तौर पर देखी जा सकती है जहां अब डाक काफी देर से लखनपुर डाक घर पहुच रहे हैं जिसके बाद लोगो में इसे लेकर काफी मायुषि देखी जा रही है।कोरोना के इस दौर में जहां प्रधान डाक घर में डाक सामान लेट से पहुच रही है जिसका सीधा असर उप डाकघर पर देखा जा रहा है!!!
To Top