सोशल मीडिया पर हिंदू आराध्यों की तस्वीर 10 लोगों को फॉरवर्ड करवाने वाले सनातन धर्म का कर रहे दुष्प्रचार... पाटेश्वर धाम अधिपति ने किया मार्गदर्शन....
Chhattisgarh News Bureau - CNB.
September 01, 2020
|ब्यूरो•बालोद|✍️पीयूष साहू|
प्रतिदिन की भांति आज भी सीता रसोई संचालन ग्रुप में पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी द्वारा सुंदर ऑनलाइन सत्संग का आयोजन प्रातः 10:00 से 11:00 बजे और दोपहर 1:00 से 2:00 बजे किया गया, इस मधुर सत्संग परिचर्चा में भक्तों ने अपनी जिज्ञासाओं को संत श्री के समक्ष रखा और समाधान प्राप्त किया!
आज की सत्संग परिचर्चा में पाठक परदेसी जी ने अनंत चतुर्दशी की कथा को जानने की विनती संत श्री के समक्ष की, बाबा जी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी को श्री गणेश जी से जोड़ा जाता है परंतु यह श्री गणेश जी का व्रत नहीं है यह भगवान विष्णु का व्रत है आज के दिन भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया जाता है या हवन कर उनको डोला दिया जाता है, आज के दिन जो भी भगवान विष्णु का श्रद्धा पूर्वक व्रत करता है सुंदर सत्यनारायण की कथा का आयोजन करता है भगवान विष्णु की उसके ऊपर अनंत कृपा होती है, भगवान विष्णु को अनंत कहा जाता है क्योंकि उनका ना कोई आदी है ना कोई अंत है भागवत गीता में भी इसका वर्णन मिलता है, सुंदर चौकी में केले की खंभ से सुशोभित कर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित कर, कलश दूर्वा अक्षत रोली तिलक से भगवान विष्णु का संगोपांग पूजन करें फिर 14 गठान वाली अनंत सूत्र हल्दी केसर में डूबा हुआ भगवान विष्णु को अर्पण कर उसे गले में हाथ में धारण करें!
आजकल देवी देवताओं की व्रत कथा का बहुत अधिक प्रचलन है और इनकी कथा पुस्तके बाजार में भी उपलब्ध है, जिसमें कथा होती है कि देवताओं की इस विधि से पूजन करिए तो वह देवता प्रसन्न होकर उनका कल्याण करेंगे और दूसरे ने उसका पूजन नहीं किया तो उसका बुरा हो गया, यह कभी भी नहीं हो सकता कोई भी देवी देवता किसी भी रूप में बुरा या किसी की हानि नहीं करते, यह तो आपके करम है आप अपने कर्मों को अच्छा करें मानवता मृदुलता शिष्टाचार को अपनाओ फिर देखिए कैसे आपका भाग्य चमकता है और कैसे कुलदेवता या देवी या अन्य देवी देवता आप से रुष्ट होते हैं विशेष कर महिला वर्ग को इस और ज्यादा ध्यान देना चाहिए जो बहुत अधिक अंधविश्वास
को महत्व देती हैं!
आजकल सोशल मीडिया पर एक नया प्रचलन चालू हुआ है, इस मैसेज को 10 लोगों के साथ शेयर करिए तो आपका भला होगा, इस फोटो को इतने लोगो के साथ शेयर करिए नहीं तो आपके साथ ऐसा होगा, यह बिल्कुल अंधविश्वास है, दूसरों के द्वारा किया गया दुष्प्रचार है जो हमारे धर्म को बदनाम करने में लगे रहते हैं किसी जाति विशेष के द्वारा यह किया जाता है जिस पर आप कभी भी विश्वास ना करें केवल अपने कर्मों को सुदृढ़ और अच्छा करने में प्रयत्न करें!
डामन सिन्हा जी बेरला के द्वारा श्री गणेश जी के बाल काल की कथा सुनने की इच्छा रखी गई, बाबा जी ने गणेश जी के अद्भुत रूप का वर्णन करते हुए कहा कि बाल गणेश का अद्भुत रूप है बाल गणेश के दो बड़े बड़े कान हैं, एक उनकी सुंड हैं, लंबोदर रूप लिए, एकदंत अत्यंत अद्भुत और सुंदर मनोरम बालक, माता पार्वती को अति प्रिय है, सभी संतानों में माता पार्वती को भगवान गणेश बहुत अधिक है जब माता उन्हें अपने हृदय से लगाती है तो वह भी अपने दोनों हाथ लिए और अपनी सुंड को माता के गले में डालकर ऐसे चिपक जाते हैं एसे स्नेह का कोई दूसरा रूप ही नहीं है!
इस प्रकार आज का सत्संग ज्ञान पूर्ण और आनंददायक रहा साथ ही पुरुषोत्तम मास में होने वाले कथा हेतु आज 5100 ओर 1100 की घोषणा कर यजमान बनने वालो का नाम उद्घोष कर उन्हें सम्मनित किया गया!!!