@सत्यम साहू (सरगुजा)•
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने लखनपुर के ग्राम लहपटरा में महादेव स्थल चबूतरा का भूमि पूजन किया। और ग्रामवासियों से नल जल योजना, के तहत सुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मुहल्ले के बीच गली में सीसी सड़क, बिजली विस्तार कराए जाने जैसी कार्यो के संबंध में आपसी चर्चा की। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जी ने ग्राम के बैगा के साथ पारंपरिक अनुष्ठान के साथ पुजा अर्चना की। चबूतरा पाकर ग्रामवासियों की खुशी बहुत ज्यादा थी।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस आईटी सेल के मक़सूद हुसैन, जिला सचिव आ जा विभाग के अजर राम चौधरी, कांग्रेस के कार्यकर्ता अमरेश राजवड़े, पूर्व सरपंच राम बिहारी सिंह, राम लखन दास, झिटकु गुप्ता, मनमोहन चौधरी, कंठमड़ी दास, संतराम, अजय, टेश्वर, जगजीवन, बालचंद् राजवाड़े, रामप्रसाद, सरजू, देवशरण राजवड़े, रामविलास, लालवीर यादव, अजामिल राजवड़े, कपिल दास, लक्ष्मण दास सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही!!!