लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव दैनिक बाजार में कराया मास्क का वितरण...

लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव दैनिक बाजार में कराया मास्क का वितरण...



|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के द्वारा 3 सितंबर को लखनपुर के दैनिक बाजार में सब्जी बेचने वाले कोचियों को निशुल्क मास्क का वितरण किया गया, गौरतलब है कि लखनपुर नगर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद आज गुरुवार को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं के द्वारा लखनपुर दैनिक बाजार में  निशुल्क मास्क का वितरण किया गया है साथ ही कोरोना से बचाओ संबंधित जानकारी देते हुए मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी समझाएं दी गई है निशुल्क मास्क वितरण के दौरान युवा कांग्रेसी नेता राम सुजान द्विवेदी वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद अमित बारी लोकसभा आईटी सेल प्रभारी मकसूद हुसैन रमजान खान सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!!
To Top