रायपुर में बैटरी ऑटो से घर-घर जाकर कोविड-19 सैंपल...

रायपुर में बैटरी ऑटो से घर-घर जाकर कोविड-19 सैंपल...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो •रायपुर |
रायपुर मे कोरोना वायरस  के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि अब बैटरी से चलने वाले ऑटो  क्योस्क  घर-घर जाकर लोगों का सैंपल लेंगे इस सुविधा के लिए शहर  के साथ जोन मे  कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिला स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पहले तो टीम लक्षण के आधार पर जांच करेगी अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसके भी सैंपल लिए जाएंगे स्वास्थ विभाग के अनुसार इस सुविधा के लिए जॉन के हिसाब से नंबर भी जारी किए गए हैं जिसके आधार पर लोग कॉल करके इन्हें अपने मुहल्लों और इलाकों में बुला सकते हैं!!!
To Top