सोनहत में वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 42लोगों का हटाया गया कब्जा, ग्रामीण एक तरफा कारवाही का लगा रहे आरोप.

सोनहत में वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 42लोगों का हटाया गया कब्जा, ग्रामीण एक तरफा कारवाही का लगा रहे आरोप.

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्योरो•सोनहत|संदीप कुमार|
विकासखंड सोनहत से बिहार पुर जाने वाले मार्ग पर सोनहत के राजौली सर्कल देवगढ़ क्षेत्र के ओदारी सर्कल में सड़क के किनारे वन भूमि पर ग्रामीण लगभग 1 हफ्ते में सामूहिक रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसकी खबर वन विभाग को भी थी लेकिन ग्रामीण यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि हमारे द्वारा कई बार सिकायत कि गई लेकिन जंगल में सैकड़ों एकड़ भूमि पर को अवैध कब्जा हो चुका है जिसको वन विभाग हटाने में नाकाम साबित हुए हैं और बार बार सिकायत करने के बाद भी जब कोई कारवाही नहीं हो रही थी तो हमारे द्वारा विरोध प्रदर्शन में सड़क के किनारों अतिक्रमण किया जा रहा है ताकि वन विभाग नींद से जागे और जंगल के अंदर सैकड़ों एकड़ जो अवैध कब्जे के कारण जंगल नस्ट हो रहा है उन पर कारवाही हो सके !!!
To Top