लॉकडॉउन के बाद भी नहीं कम हो रहे पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े, छोटे व्यापारियों की स्थिति बेहद दयनीय:- यश

लॉकडॉउन के बाद भी नहीं कम हो रहे पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े, छोटे व्यापारियों की स्थिति बेहद दयनीय:- यश


@अंबिकापुर

सामाजिक कार्यकर्ता यश शर्मा जी ने बताया की कॉरोना के रोकथाम के लिए अंबिकापुर शहर में 21 से 28 तारिक तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है परन्तु लॉकडाउन के पहले दिन 48, दूसरे दिन 78, तीसरे दिन 60, चोथे दिन 67 और पांचवे दिन 77 मामले सामने आए है जिससे स्पष्ट है कि लॉकडाउन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है भारत देश में पिछले 60-70 दिन का लॉकडाउन गरीबों की कमर तौर के रखा था जिससे पिछले कुछ दिन में उनकी कमाई की गाड़ी लाइन में आ रही थी तब जिले प्रशासन ने पुनः लॉकडाउन लगा दिया लॉकडाउन से छोटे स्तर के व्यापारियों जिनकी प्रत्येक दिन की छोटी सी कमाई से अपने और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद दरदनिय हो रही है प्रशासन का कहना है सभी व्यापारियों कि सहमति से यह लॉकडाउन लगाया गया है पर छोटे व्यापारियों का यह आरोप है कि उनसे लॉकडाउन के विषय में किसी प्रकार कि सहमति नहीं ली गई है प्रशासन बगैर कसी तैयारी के यूहीं लॉकडाउन लगाते गया तो गरीबों की आर्थिक स्थिति और भी बत्तर होते जाएगी।

To Top