सरगुजा में रविवार के दिन मिले आठ तो सूरजपुर में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज...

सरगुजा में रविवार के दिन मिले आठ तो सूरजपुर में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज...


@अंबिकापुर.
कई दिनों बाद कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई, जब सरगुजा में कोरोना संक्रमित सिर्फ आठ मरीज मिले। सामान्य दिनों की तुलना में जांच कम होने के कारण मरीजों की संख्या भी कम रही, रविवार को 302 संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें ट्रू नाट से पांच और एंटीजन से तीन मरीजों की पहचान की गई! रविवार को अंबिकापुर के नवापारा, वसुंधरा विहार कालोनी, मुखर्जीनगर, बिलासपुर चौक, जेल सेंटर, केदारपुर, महामाया चौक व बाबूपारा से एक-एक मरीज सामने आए। सरगुजा में एक्टिव मरीजों की संख्या 421 है! 209 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, मेडिकल कालेज अस्पताल में 11 मरीजों को आइसीयू में रखा गया है, आठ अन्य मरीजों को समय-समय पर आक्सीजन दिया जा रहा है!
सूरजपुर में 26 नए कोरोना संक्रमण के मामले आये सामने:
रविवार को सूरजपुर में 26 नए मरीजों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 417 हो गई है। रविवार को सूरजपुर, भैयाथान में तीन-तीन, प्रतापपुर में छह, रामानुजनगर में दो तथा सूरजपुर नगरीय क्षेत्र में सात, भटगांव में एक व जरही में चार नए मरीज सामने आए!!!
To Top