|ब्यूरो •कोरिया |
कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर नियम पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने स्पष्ट किया है कि अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें इसी बर्खास्तगी के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत की कार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले तकनीकी सहायक संतोष राजवाड़े के खिलाफ ग्राम पंचायत अमल पुर के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर उन्हें बर्खास्त किया इसी कारवाही के क्रम में खड़गवां जनपद पंचायत के अंतर्गत कदम बहरा के ग्राम रोजगार सहायक को भी पद से पृथक करने के आदेश जारी किए गए कदम बहरा की ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती अन्नू कुमारी के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिना कार्य कराए ही मस्टररोल भरकर रोजगार सहायक द्वारा डबरी सहित अन्य कई नजरों में गलत मस्टररोल भरकर राशि निकाली गई इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एसएन राठौर ने जांच कर निवेदन प्रस्तुत करने के जांच में ग्रामीणों के आरोप सत्य पाए गए जांच दल प्रतिवेदनके आधार पर श्री एसएम राठौर द्वारा ग्राम रोजगार सहायक को कर्तव्यों से निर्वहन का दोषी पाए जाने पर पद से पृथक किए जाने के आदेश दिए गए!!!