छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा 22 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं कों लेकर शुरु की मुहिम... छात्रों कों किसी भी प्रकार की समस्या आने पर की जाएगी सहायता-

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी द्वारा 22 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं कों लेकर शुरु की मुहिम... छात्रों कों किसी भी प्रकार की समस्या आने पर की जाएगी सहायता-


@सत्यम साहू(लखनपुर)

छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी लखनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम साहू ने बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा 22 सितंबर से अंतिम वर्ष रेगुलर, प्राइवेट, तथा पूरक की परीक्षाएं आयोजित की गई है जिसमें लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत कई सारी ग्रामीण क्षेत्र आती है जहां नेटवर्क की परेशानी, तो किसी छात्र के पास मोबाइल का अभाव, कई छात्र अपने लॉगइन आईडी से प्रश्न पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं जिसे लेकर छात्र संगठन जोगी छात्र हित में ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत अगर छात्रों को आती है तो लखनपुर छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी की टीम छात्रों की सहायता करेगी और उनकी परीक्षाएं पूर्ण कराएगी और छात्रों के हित में कार्य करेगी इस बीच नगर अध्यक्ष अमरजीत रजक ,जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला महासचिव हरिओम दास ,शराफत अंसारी ,राजेंद्र साहू मनोज दास ,कुंभ राम राजवाडे आदि समस्त कार्यकर्ता छात्र हित में छात्रों की सहायता करेंगे...


छात्र सहायता नंबर-

सत्यम साहू-9399314364

विकास गुप्ता-8770428707

अमरजीत रजक-7987395610

हरिओम दास-6261464481

To Top