@दिल्ली•
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने फाए डिसूज़ा को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि अभिनेता व बीजेपी सांसद रवि किशन 'जीवन में बहुत लंबे समय तक' गांजा फूंकते रहे हैं। बकौल अनुराग, "ऐसा कोई शख्स नहीं है जो यह बात नहीं जानता हो...मैं रवि को जज नहीं कर रहा क्योंकि मैंने कभी गांजे को ड्रग के तौर पर नहीं देखा।"