|ब्यूरो•रायपुर|
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या की खबर सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जन अदालतजन अदालत लगाकर 4 ग्रामीणों को मार डाला है, अधिकारीयों द्वारा बताया जा रहा है की मामला नदी पार के इलाके का है जहा नक्सलियों ने 02 दिनों पहले 25 लोगों को अग़वा किया था जिनमे से 02 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है!!!