सलका में दो पत्नियों में हुई खुनी झड़प... दूसरी पत्नी से लोहे के रॉड से फोडा सिर...

सलका में दो पत्नियों में हुई खुनी झड़प... दूसरी पत्नी से लोहे के रॉड से फोडा सिर...


|ब्यूरो•लखनपुर|
सरगुजा के लखनपुर विकासखंड के ग्राम सलका कर्मी टिकरा खर्रा पारा में संजय केवट के दूसरी पत्नी मीनाक्षी ने पहली पत्नी सरस्वती की लोहे के सरिया से पिटाई कर दी मिली जानकारी के मुताबिक सरस्वती पति संजय केवट तथा मीनाक्षी पति संजय केवट दोनों के बच्चे सरस्वती का मोबाइल के लिए झगड़ रहे थे सरस्वती के द्वारा मीनाक्षी के बच्चों से मोबाइल मांगने पर मीनाक्षी के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के सरिया से सिर सहित हाथों पैरों में प्रहार कर दिया जिससे सरस्वती को गंभीर चोटे आई बारिश के रिश्तेदारों ने तो सभी को एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां महिला का उपचार जारी है महिला के परिजनों के द्वारा दरिमा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है दरिमा पुलिस  अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है!!!
To Top