|ब्यूरो•अंबिकापुर|
अम्बिकापुर: नगर से लगे ग्राम भिट्ठीकला में कल प्रातः आम के पेड़ में 18 वर्षीय युवक का शव लटकते मिलने से सनसनी फैल गई! सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस ने फांसी से शव उतार पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है!
पुलिस ने बताया कि चिट्ठी कला आमाघुटरी निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा पिता गोविंद विश्वकर्मा 20 अगस्त की रात घर से बिना बताये निकला था, कल प्रातः उसका घर के समीप आम पेड़ में शव लटका मिला था!!!