|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
ग्राम रजपुरी के ग्रामीणों ने रेडियो पर हमर ग्राम हमर योजना का प्रसारण सुना रेडियो कार्यक्रम 'हमर ग्राम पंचायत' के माध्यम से ''ग्राम पंचायत विकास योजना''(हमर ग्राम - हमर योजना) विषय पर विस्तृत वार्ता छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री श्री टी एस सिंह देव का रेडियो कार्यक्रम ग्राम रजपुरी में सुना गया, कार्यक्रम को सुनने में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, ग्राम सिर कोटगा के उपसरपंच सतेंद्र राय जी, ग्राम के सरपंच विनोद पैकरा जी, लखनपुर पार्षद असफाक खान जी और कांग्रेस मीडिया विभाग के मक़सूद हुसैन जी सहित ग्राम के ग्रामीणजन उपस्थित रहे!
रेडियो प्रसारण सुनने के पश्चात जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जी ने सभी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी और ग्राम पंचायत की कोई भी समस्या होने पर तुरंत निराकरण करने की बात कही!!!